संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ प्रारम्भ


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्र 2019-20 की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का प्रारंभ व्यापार मंडल भवन, खाजूवाला में रामलाल डागला की अध्यक्षता और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीना की संगरक्षता में हुआ। संगोष्ठी में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय गिरधर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वाकपीठ संगोष्ठी में समग्र शिक्षा अभियान बीकानेर के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक हेतराम सारण मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वाकपीठ संगोष्ठी में सर्वप्रथम सभी संस्थाओं का पंजीयन किया गया। वाकपीठ संगोष्ठी का प्रारंभ सरस्वती वंदना और अतिथि सत्कार के साथ हुआ। तत्तपश्चात परिचय सत्र का आयोजन किया गया। वाकपीठ संगोष्ठी के प्रथम दिवस के मुख्य वार्ताकारों में शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला के प्रधानाचार्य सूरज रत्न सोनी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन, रा.उ.मा.विद्यालय गुलूवाली की प्रधानाचार्य सुश्री विमला आर्य ने रोकड़ बही व स्टॉक रजिस्टर संधारण, रा.उ.मा.विद्यालय दंतौर के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश मिश्रा ने कार्यालय व्यवस्था व अन्य कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। रा.उ.मा.विद्यालय कुंडल के प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बिठू ने मंच सहित समस्त व्यस्थाओं का जिम्मा सम्भाला। संगोष्ठी में निजी शिक्षण संस्थानों ने भी भाग लिया और भोजन सहित अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।