खाजूवाला, खाजूवाला में श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा।
आयोजन कर्ता दीपाराम घोड़ेला व रामलाल घोड़ेला ने बताया कि खाजूवाला के रावला तिराहे के पास श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया गया है। कथा का प्रारम्भ 21 फरवरी को 11 बजे से 3 बजे तक होगा। वहीं कथा का समापन 27 फरवरी को होगा। 28 फरवरी को हवन होगा। इस मौके पर कथा ब्रह्मचारी संत श्री गोविन्ददास महाराज ऋषिकेश वाले द्वारा सुनाई जाएगी।
खाजूवाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 21 फरवरी को
