श्रीगंगानगर: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हेरोइन और पोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा शहर के रावला मंडी इलाके के वार्ड नंबर 15 में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 2 किलो 80 ग्राम पोस्त और 80.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना अधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी रामचंद्र उर्फ रामा पुत्र रामकुमार बिश्नोई को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार रामचंद्र फिरोजपुर से पोस्त और हेरोइन लाकर कस्बे और आसपास के गांवों में नशेड़ियों को सप्लाई करता था। जानकारी के अनुसार पुलिस लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
मामले की जांच अब घड़साना थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, हरिराम, और मुकेश कुमार शामिल रहे।