श्रीडूंगरगढ़, जालबसर एएनएम के क्वार्टर पर हमला करने का मामला सामने आया है, मामले के मुताबिक़ तहसील के गांव जालबसर में शनिवार रात्री दवाई देने के विवाद में गांव के शराबियों ने गांव की एएनएम के क्वार्टर पर हमला कर दिया। पत्थर फेंकते हुए लाठियों से मारपीट की। घटना में एएनएम के दोहिते को सर में चोटें आई है। घटना के बाद ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा. मोहन जोशी, उदरासर चिकित्सक, एएनएम यूनियन के पदाधिकारी आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। गांव पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी राजू, मांगीलाल को उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एएनएम निर्मला जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देकर आरोपी राजू, मांगीलाल, अणदाराम एवं अन्य 1-2 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। निर्मला ने पुलिस को बताया कि आरोपी शनिवार रात्री करीब 9.30 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार फांद कर अंदर कूद गए और दवाई देने की मांग की। निर्मला ने दवा उपलब्ध नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने पत्थर भी फेंके जिससे निर्मला देवी, उसके चार वर्षीय दोहिता व बेटी के भी चोटें आई।