खाजूवाला, ग्राम पंचायत 34 केवाईडी, 40 केवाईडी, 2 कालुवाला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु सार्वजनिक जगहों व गलियों में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां ने कहा की हमे कोरोना को हराना है इसके लिये हम अपने घरों में रहकर अपनी सुरक्षा करें व प्रशासन का सहयोग करें। ग्राम विकास अधिकारी 34केवाईडी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत में सार्वजनिक,धार्मिक स्थलो एवं पूरे गांव में सैनेटाईजर का छिड़काव किया। ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों, गलियों में छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत 2 कालुवाला ग्राम विकास अधिकारी संगीता चौहान ने बताया कि गाँव की गलियों, पंचायत घर में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया वहीं शुक्रवार को भी छिड़काव करवाया जायेगा।
विभिन्न ग्राम पंचायतों में हुआ सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव
