टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए किया छिड़काव

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से टिड्डियों के दल ने भारतीय सीमा में आक्रमण किया है। इस बार टिड्डियों की तादाद ज्यादा बताई जा रही है। टिड्डियों के दल रोजाना भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे है। जिसकी वजह से सीमावृति क्षेत्र के चकों में किसान परेशान है। वहीं कृषि विभाग व राजस्व अधिकारी इन टिड्डियों पर नियंत्रण पाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। मंगलवार को खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल भी टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। जहां किसानों की समस्याएं सुनी।
किसान नेता थान सिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार प्रात: खाजूवाला के सीमावृति क्षेत्र के चक 28 बीडी आदि में टिड्डियां बैठी थी। जिनपर किसानों व विभाग की टीम ने मिलकर छिड़काव किया। जिससे टिड्डियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया है। इस मौके पर राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा भी उपस्थित रहे। छिड़काव अधिकारी के निर्देश में करवाया गया। राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि खाजूवाला के चक २८, 27 बीडी, 2 केवाईएम में छिड़काव किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार खण्ड बीकानेर जगदीश पूनियां, सहायक निदेशक कृषि विभाग डॉ.रामकिशोर मेहरा, टिड्डी नियंत्रण दल के धनेसिंह पूनियां, कृषि अधिकारी सुभाष बिश्नोई व कृषि विभाग के दिनेश बेनीवाल उपस्थित रहे।