जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बने तो कौन बनेगा बीसीसीआई का अगला सचिव, ये दो नाम चल रहे आगे


rkhabar rkhabar

जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बने तो कौन बनेगा बीसीसीआई का अगला सचिव, ये दो नाम चल रहे आगे

मुंबई। बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं। दरअसल, मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने साफ कर दिया है कि वह तीसरी बार इस पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। ऐसे में आईसीसी को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा और बीसीसीआई सचिव जय शाह इस पद के सबसे प्रबल उम्मीदवार हैं। सवाल ये है कि अगर जय शाह आईसीसी के अध्‍यक्ष बन जाएंगे तो बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा? इसके लिए दो बड़े दावेदार माने जा रहें, जो जय शाह की जगह ले सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में। रिपोर्ट के तहत, आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2024 है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, जय शाह आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 35 वर्षीय यदि जय शाह यदि अध्यक्ष बनते हैं तो वह इस संस्था के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। यदि जय शाह आइसीसी अध्यक्ष बनते हैं तो बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा? सूत्रों के मुताबिक, इस पद के लिए दो बड़े उम्मीदवार हैं। पहले पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हैं, जिनका पलड़ा सबसे अधिक भारी है, क्योंकि उनके पास क्रिकेट संचालन का अच्छा अनुभव है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, दूसरे दावेदार बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवाजित साइकिया हैं, उनके पास भी अच्छा अनुभव है। सीनियर एडवोकेट देवाजित असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके हैं।