टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन… प्रैक्टिस के दौरान इस खिलाड़ी को लगी चोट, क्या मेलबर्न टेस्ट से होंगे बाहर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों देशों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई है. 22 दिसंबर (रविवार) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम की टेंशन भी बढ़ गई. दरअसल प्रैक्टिस के दौरान रोहित घुटने पर चोट खा बैठे. भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की फेंकी हुई गेंद रोहित के बांए घुटने में आकर लगी.