खाजूवाला, होली का पर्व आने में अब कुछ दिन बाकी रहे है। वहीं होली पर्व के आते ही हर बार की तरह इस बार भी ओम मिष्ठान भण्डार व बाबा ज्यूस सेन्टर के सामने सदर बाजार में होली पर फाग गीतों के साथ चंग बजाते हुए खाजूवाला के लोग दिखाई देने लग गए है।
होली के अवसर पर फागण में चंग की थाप और इस पर किए जाने वाले नृत्य सबको आकर्षित करते है। खाजूवाला में जब भी होली का पर्व आता है, तो सदर बाजार चौराहे पर होली पर चंग की थाप पर नृत्य करते हुए लोगों का जमावड़ा हो जाता है। जिसमें मण्डी के प्रबुद्धजन व आम लोग चंग पर गीतों का आनन्द लेते हुए दिखाई देते है।