कर चोरी को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, जांच के लिए तैनात की इतनी टीमें


rkhabar rkhabar

कर चोरी को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, जांच के लिए तैनात की इतनी टीमें

बीकानेर। दीपावली से पहले कर चोरी को रोकने के लिए राज्य कर विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने छोटे-बड़े वाहनों में भरे माल की जांच के लिए तीन टीमें तैनात की हैं। ये टीमें रोड चेकिंग करेंगी और कर चोरी के माल पर 24 घंटे नजर रखेंगी। राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि कर चोरी को रोकने के लिए विभाग ने जिन टीमों को लगाया है, उनमें एसीटीओ और जेसीटीओ शामिल हैं।

ये टीमें दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से आ रहे माल की जांच करेंगी और कर चोरी के माल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली से बीकानेर आ रही एक बस की जांच के दौरान उसकी छत पर कर चोरी का माल रखा हुआ था। विभाग के अधिकारियों ने बस को सीज करते हुए करीब 1.25 लाख रुपए बतौर जुर्माने के वसूले हैं। इसी प्रकार दो थ्रेशर मशीनों को भी जब्त किया है, जिसमें से एक मशीन का करीब 70 हजार रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है।

गुप्त सूचना पर भी करेंगे कार्रवाई
विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि रोड चेकिंग के दौरान बसों और ट्रकों की जांच के साथ-साथ डिपार्टमेंट के अधिकारी सूत्रों की मदद भी ले रहे हैं। कर चोरी के माल की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाता है। मौके पर सूचना सही पाए जाने पर संबंधित फर्म या व्यक्ति के खिलाफ कर चोरी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।