राजस्थान में जमी बर्फ, माइनस में पहुंचा पारा, इन जिलों में आज शीत लहर चलने का अलर्ट


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में शीत लहर का चलना शुरू हो गया है। इस सीजन में पहली बार तापमान माइनस में पहुंचा है। सीकर के फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी के साथ पुरे राज्य में सबसे ठंडा फतेहपुर रहा है। ऐसी ही स्थिति कुछ माउंट आबू की भी है। इन शहरों में ओस की बूंदें बर्फ में बदलती जा रही हैं। उधर, मौसम विभाग ने 17 जिलों में आज (बुधवार) भी शीत लहर चलने की चेतावनी दी है।

प्रदेश में शीत लहर चलने और तापमान गिरने से सुबह-शाम ठंड परेशान करने लगी है। मंगलवार को प्रदेश के तीन शहरों को छोड़कर शेष सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान एक सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में शीत लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव रहा। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज (बुधवार) को भी 17 जिलों में, जबकि 12 और 13 दिसंबर को 15-15 जिलों में शीत लहर का प्रभाव रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।