छतरगढ़, क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर छतरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 किलो डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व एक कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।छतरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि छतरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर से आरडी 465 सड़क मार्ग पर देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाकर चेक किया। कार की तलाशी लेने पर 24 किलो डोडा पोस्त मिला। जिसपर पुलिस ने हरियाणा के डब्बावाली निवासी दो तस्कर सोनू सिंह व राज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की हैं। गौरतलब है कि छतरगढ पुलिस की पिछले 90 दिनों में 6 बड़ी कार्रवाई एनडीपीएस के खिलाफ की गई है।