बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की पहल पर मंगलवार को यूनिटवार स्वच्छता अभियान प्रारम्भ हुआ। पहले दिन गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में सफाई की। छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त कैम्पस बनाने की दिशा में पहल की गई। इस दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रहे, इसके लिए शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताया तथा कहा कि यूनिटवार स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक महाविद्यालयों, निदेशालयों तथा कार्यालयों द्वारा प्रत्येक सप्ताह श्रमदान किया जाएगा। इस दौरान गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह, डाॅ. जया पालीवाल आदि मौजूद रहे।
गुसाईसर में आयोजित होगा विशेष शिविर
गृह विज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा 14 से 20 फरवरी तक गुसाईसर गांव में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुकवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गुसाईसर गांव में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए जाने की श्रृंखला में यह शिविर रखा गया है। इसके तहत बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं के खानपान, जल संरक्षण आदि से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह शिविर एनएसएस प्रभारी डाॅ. जया पालीवाल के निर्देशन में आयोजित होगा।
विद्यार्थियों ने किया केवीके और आइएफएस यूनिटका विजिट
कृषि महाविद्यालय के बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने मंगलवार को बीछवाल स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र और विश्वविद्यालय परिसर स्थित समन्वित खेती प्रणाली इकाई का अवलोकन किया। डाॅ. अरविंद झांझड़िया ने बताया कि डाॅ. सुशील कुमार और डाॅ. मदन लाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों, इकाईयों और प्रशिक्षणों के बारे में बताया। डाॅ. उपेन्द्र मील ने समन्वित खेती प्रणाली इकाई में गौपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, अजोला इकाई, वर्मीकम्पोस्ट, सब्जी एवं फल उत्पादन इकाईयों की जानकारी दी।