बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को जयपुर में राजस्थान राज्य आई.एल.डी. विश्वविद्यालय के साथ एम.ओ.यू. किया गया। एसकेआरएयू के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह तथा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.ललित के. पंवार ने इस पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत एसकेआरएयू द्वारा जुलाई, 2020 से प्रारम्भ होने वाले शैक्षणिक सत्र से ही कौशल विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत विभिन्न पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया, जो शिक्षित युवकों को तत्काल रोजगार से जोड़ने के लिए उपयोगी साबित होंगे।
कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्तरीय संस्थाओं के साथ किए जा रहे एमओयू की श्रृंखला में यह महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तत्काल रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर फार्म हाउस मैनेंजमेंट, फ्लोरीकल्चरिस्ट, गार्डनर, ग्रीन हाउस मैनेंजमेंट, आर्गनिक फार्मिंग, वर्टिकल फार्मिंग, कोल्ड स्टोरेज मैनेंजमेंट, डेयरी मैनेंजमेंट, इलेक्ट्राॅनिक एग्रीकल्चर ट्रेडिंग सुपरवाइजर, सायल एंड वाटर टेस्टिंग लैब एनालिस्ट सहित 12 पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए जाएंगे, जो कृषि विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक होंगे। विद्यार्थी यह कोर्स अपनी नियमित डिग्री के साथ कर सकेंगे।
कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ललित के. पंवार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने काॅनकरन्ट कोर्स (समवर्ती पाठ्यक्रम) स्वीकृत कर विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को कौशल शिक्षा से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और डिग्री करने की सुविधा प्रदान की है। इन पाठ्यक्रमों से विद्यार्थी को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अब तक कौशल शिक्षा से जुड़े 119 पाठ्यक्रम स्वीकृत कर चुका है। एम.ओ.यू. के दौरान राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव देवेन्द्र शर्मा व परीक्षा नियंत्रक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी भी मौजूद थे।
लगातार दूसरे दिन हुआ एमओयू
कुलपति प्रो. सिंह की पहल पर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार दूसरे दिन जयपुर में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। सोमवार को सीसीएस नियाम के साथ कृषि विपणन की संभावनाओं के मद्देनजर एमओयू हुआ। वहीं मंगलवार को राजस्थान राज्य आइएलडी कौशल विश्वविद्यालय के साथ करार हुआ। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में अब तक बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और केन्द्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान के साथ भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। शीघ्र ही अन्य संस्थानों के साथ भी करार किए जाएंगे, जिससे कृषि विद्यार्थियों और किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।