कौशल विकास से मिल सकते है रोजगार के अवसर

खाजूवाला, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार से वित्त पोषित और बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण का असेसमेंट कार्य एवं संस्थान द्वारा कौशल आचार्य अवार्ड सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने बताया की संस्थान द्वारा कंप्यूकॉम कंप्यूटर शिक्षण संस्थान मे संचालित कंप्यूटर कोर्स संपन्न हुआ है। इसके माध्यम से 20 परीक्षण प्रशिक्षणार्थियों ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी के साथ क्षेत्र के 12 केवाईडी, 13 केवाईडी में सेल्फ एंप्लॉयड टेलर प्रशिक्षण का मूल्यांकन कार्य एवं पूर्व में संचालित केंद्रों के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कोशलाचार्य अवार्ड से संदर्भ व्यक्ति जगविन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम सहायक तलत रियाज ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 केवाईडी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता काशी राम कड़ेला ने बताया कि संस्थान द्वारा कौशल विकास केन्द्र आगामी वर्ष में भी संचालित किए जाएंगे।