सियाग बने निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला निजी शिक्षण संस्थान की बैठक का आयोजन अनिल कस्वां की अध्यक्षता रखी गई।
बैठक में निजी स्कूलों की समस्याओं के निस्तारण के बारे में चर्चा की गई तथा संगठन की नई कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें अध्यक्ष सुनील सियाग जे.बी. मॉडल स्कूल, उपाध्यक्ष राजेश स्वामी दंतौर, सचिव साहिल बेनीवाल 8 केवाईडी, कोषाध्यक्ष राहुल टाक 17 केवाईडी, सहसचिव जलजीत 24 बीडी, सूचना प्रसारण मंत्री पेमाराम कंकराला को बनाया गया।
इस बैठक में राजेन्द्र स्वामी, प्रदीप भाम्भू, मनीष गोदारा, महेश गोदारा, राकेश सुथार, सुरेन्द्र गेदर, श्रवण कुमार, महावीर प्रसाद, सांवलदान, रिछपाल, बाबूलाल, शंकरलाल, राकेश बिश्नोई, राधेश्याम, कमलेश स्वामी, राजेन्द्र सारस्वत, विनोद, दलीप कुमार, ताराचंद, प्रीतम सिंह, शब्बीर, उम्मीद कुमार आदि उपस्थित रहे।