राजस्थान, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने बताया की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के अनुसार राज्य के पायलट प्रोजेक्ट रूप में 4 जिलो उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाडा में महिलाओं को दूसरी संतान पर छ: हजार रूपये दिए जायेगे। यह राशी माता के खाते में अलग-अलग चरणों में निर्धारित शर्ते पूर्ण करने पर दी जाएगी साथ ही नई महिला निति 2020 के माध्यम से राज्य स्तर पर लगातार मोनीटिरिंग की जाकर इसके सफल क्रियान्वयन किया जाये। जिससे यह निति कागजी ना होकर प्रदेश में महिलाओं के सर्वागीण विकास के रूप में सिद्ध होगी।
उपरोक्त 4 जिलो का चयन इन जिलो में पोषण के संकेतक राजस्थान के ओसत की तुलना मे कम होने के कारण उन पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए किया गया है।