रक्षाबंधन का त्यौहार बहिनो ने सीमा पर तैनात जवानों के रक्षा सूत्र बांधकर मनाया


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। वही सरहद पर तैनात जवानों को भी बहनों ने सीमा चौकियों पर पहुंचकर रक्षा सूत्र बांधा तथा शुभकामनाएं दी।

पत्रिका द्वारा बीएसएफ के जवानों के लिए आई राखियों को कोडेवाला पोस्ट पर बहिन सीमा, पूनम, प्रीति, सुमन, प्रियंसी आदि ने बंधी। जवान इस मौके पर मिले बच्चों के संदेश पढ़कर भावुक भी हो गए। इस मौके पर अर्पिता माथुर, एडवोकेट, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर भी सीमा चौकी पर पहुंच कर जवानों के राखी बांधी।

एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन का त्यौहार सीमासुरक्षाबल के साथ बोर्डर पर मनाया गया।

सीमाजन छात्रावास से 9 टोलीयो शक्तिकेन्द् प्रभारी, सीमाजन की बहनो के साथ खाजूवाला की सभी 17 पोस्टो पर फौजी भाईयो के राखियां बाँधी साथ ही सरहद की तारबंदी और शस्त्रो के रक्षा सुत्र बाँध राष्ट्र रक्षा की कामना की गई।

इस मौके पर सीमा चौकियों पर पौधारोपण कर वृक्षो के राखी भी बाँधी। बहिनो ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी तारबंदी व जवानों के हथियारों पर भी रक्षा सूत्र बांधा। वही खाजूवाला पुलिस थाना के अधिकारियों, जवानो की कलाईयों पर प्रदेश भर से आई राखियां बांधी। शहीद औमप्रकाश बिश्नोई की प्रतिमा पर भी बहिनो ने राखी बंधी।

शाम 6 बजे बी.एस.एफ मुख्यालय पर भी भव्य क्रार्यक्रम किया गया। 114 वी वाहिनी बीएसएफ मुख्यालय पर डिप्टी कमांडेंट पी.सी.भाकर व विनोद बडसरा, अन्य जवान व अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर धनपत बाफना अध्यक्ष सीमाजन कल्याण समिति बीकानेर, राजेश लदरेचा प्रांत महामंत्री, कुंजीलाल, बनवारीलाल भादू, बृजलाल चाहर, महावीर बिश्नोई, प्रदीप भाम्भू, राजेंद्र आचार्य, रामेश्वर गोदारा सरपंच प्रतिनिधि, माँगीलाल मेघवाल सरपंच, साहिल वर्मा, विनोद, देवीलाल वर्मा, तीर्थराज, औमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।