केवाईडी नहर में निकल रही है सिल्ट, अधिकारी ने किया निरीक्षण


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की जीवनदायिनी अनूपगढ़ शाखा की नहरों से सिल्ट निकाली जा रही है ताकि अंतिम छोर पर किसानों को पूरा पानी पहुंचाया जा सके। 365 हैड से निकलने वाली केवाईडी नहर की सिल्ट निकाली जा रही है। ऐसे में छतरगढ़ जल संसाधन खंड अधीक्षण अभियंता रामसिंह व अधिशासी अभियंता रजनीश चैतन्य ने मौके पर पहुंचकर नहर का निरीक्षण किया।
अधिक्षण अभियन्ता रामसिंह ने बताया कि केवाईडी नहर की पर 0 से 17 आरडी तक सिल्ट निकाली जा चुकी है तो वहीं बीडी नहर में भी सिल्ट निकालने का कार्य प्रगति पर है। बीडी नहर की लगभग सिल्ट निकाली जा चुकी है। बीडी नहर की 6 से 9 आरडी तक सिल्ट निकालने का कार्य बाकी है। जिसका कार्य इस सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। पिछले दिनों सिल्ट निकालने में हो रही देरी के चलते सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों ने शुक्रवार को निरीक्षण कर मौका देखा। इस बीच सिंचाई विभाग के अधिकारी व मौके पर मौजूद ठेकेदार को दिशा निर्देश देते हुए अधीक्षण अभियंता रामसिंह ने कहा कि 26 नवंबर तक सिंचाई पानी आने से पहले 61हैड तक सिल्ट निकालने का कार्य पूरा किया जाए। आगामी बंदी में 61 हैड से टेल तक केवाईडी नहर से सिल्ट निकाल ली जाएगी। वहीं बीडी नहर से सिल्ट निकालने का कार्य इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा।