सीकर, हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या के लिए विजयपाल बिश्नोई उर्फ फौजी ने शूटर्स को 200 कारतूस उपलब्ध करवाए थे। गुजरात के मेहसाणा में एटीएस की गिरफ्त में आए विजयपाल को सोमवार को सीकर लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने शूटर्र्स को दो सौ कारतूस उपलब्ध करवाने की बात कबूल की है। पुलिस अब उससे यह पूछताछ करने में जुटी कि उसके पास कारतूस कहां से आए। पुलिस उप अधीक्षक शहर वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि विजयपाल विश्नोई, धनराज व अशोक को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। विजयपाल मूलत: भिवाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। धनराज बीकानेर के रानीबाजार और अशोक जोधपुर के बाप तहसील का निवासी है।
गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की अपराधियों ने तीन दिसंबर को उसके घर के बाहर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। विजयपाल विश्नोई को गुजरात एटीएस टीम ने रविवार को ट्रक में बैठकर बीकानेर जाते समय मेहसाणा से गिरफ्तार किया था।