R.खबर ब्यूरो। सीकर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा शिक्षा विभाग ने गलत तरीक से नौकरी हासिल करने वाले जिले के चार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी है। जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 2022 की शारीरिक शिक्षक भर्ती में नियुक्त चारों शारीरिक शिक्षकों ने फर्जी डिग्री से नौकरी प्राप्त की थी। सत्यापन के दौरान आवेदन फॉर्म से डिग्री का वर्ष, रोल नम्बर व यूनिवर्सिटी तक अलग पाए जाने पर विभाग ने इनकी जांच करवाई तो इनकी डिग्री फर्जी तरीके से बैक डेट में बनवाना सामने आया।
इस पर शिक्षा विभाग ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुरा के शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार, खंडेला की उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी पुरोहितान के सुरेश कुमार एचरा, दांतारामगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठेहट के नरेंद्र सिंह और धोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाना के शारीरिक शिक्षक ज्योति शर्मा की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। अब इनके खिलाफ आगे कार्रवाई होने की संभावना है।
ई-मित्र की बताई गलती:-
चारों फर्जी शिक्षकों की एक खास बात और रही। निलंबन से पहले शिक्षा विभाग ने जब उन्हें सुनवाई का अवसर दिया तो सभी ने आवेदन फार्म की जानकारी ई-मित्र संचालक द्वारा गलत भरा जाना बताया। हालांकि बाद में विभागीय जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।
प्रदेश में 244 फर्जी पीटीआई:-
जानकारी के अनुसार शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022 में चयनित प्रदेश के 244 शारीरिक शिक्षक अब तक इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त मिल चुके हैं। उनसे व्यक्तिगत सुनवाई में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर विभाग इनकी नियुक्ति निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है।