पंचायती राज चुनाव को लेकर पुलिस व आरएसी ने निकाला फ्लैग मार्च

खाजू्वाला, पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर बुधवार को पूगल थाना क्षेत्र में पुलिस व आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व आमजन को भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया।
पुगल थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि खाजू्वाला डीवाईएसपी देवानंद के निर्देशन में थानाधिकारी महावीर प्रसाद व 14 वीं बटालियन आरएसी के कम्पनी प्रभारी जुगलाल के नेतृत्व में पुलिस जवानों व आरएसी के जवानों ने पुगल पंचायत समिति के करणीसर भाटियान, आरडी 682, अमरपुरा, नाडा, भुट्टो का कुआं, शिवनगर, डेलीतलाई, रामङा, गंगाजली, पहलवान का बेरा, 2पीबी, डंडी ओर पूगल में फ्लैग मार्च निकाला। पंचायती राज चुनाव 2020 के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और आमजन को भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया।