श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा

खाजूवाला, श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को उपखंड अधिकारी खाजूवाला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें आर्थिक पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियां दूर करने व प्रमाणपत्र बनाने की शर्तों के सरलीकरण करने की मांग रखते हुए आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी अन्य आरक्षित वर्गों की तरह ही अधिकतम आयु छूट, न्यूनतम अंकों एवं फीस में छूट देने की मांग की। ताकि वे भी अन्य वर्गों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सके। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को हर वर्ष नवीनीकरण की जटिल प्रक्रिया से मुक्त करने व इसका सरलीकरण करने, विवाहित महिलाओं को प्रमाण पत्र बनाने में पति और पिता दोनों की आय प्रमाण प्रस्तुत करना पड़ता है। जिससे ये प्रक्रिया अत्यंत जटिल हो जाती है, इस कारण महिलाओं को केवल पति की आय का ही प्रमाण प्रस्तुत करने का नियम बनाने, आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करने आदि। इस आरक्षण की अन्य सभी विसंगतियों को दूर करने हेतु निवेदन किया गया।
देश के अन्य कई राज्यों की तरह राजस्थान में भी राज्य सरकार की नौकरियों में राजस्थान राज्य के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने संबंधी कानून बनाने की मांग की। ताकि राज्य के बेरोजगार युवाओं को राज्य में ही सरकारी रोजगार के ओर अधिक अवसर मिल सकें व कोरोनाकाल में राज्य में बढ़ी बेरोजगारी से भी कुछ निजात मिल सके। इस मौके पर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के विधानसभा संयोजक राकेश सिंह सहोत्रा, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह राठौड़, दलीप सिंह भाटी, सुरेन्द्र सिंह, खेत सिंह, छोटू सिंह, गिरवर सिंह आदि उपस्थित रहे।