शोकेस आभूषण निकाल खाली कर पटक गए, पुलिस ने डॉग स्कवॉयड टीम को बुलाकर ली मदद
बीकानेर, बीकानेर के नोखा के हिम्मटसर गांव में सोमवार रात को चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान पर वारदात को अंजाम दिया। यहां दुकान के चैनल गेट व शटर के ताले तोड़कर चोर सोने-चांदी के करीब दस लाख रुपए के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले, जिसमें पिकअप में सवार होकर आए तीन-चार लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पुलिस को दुकान से चोरी कर ले जाया गया खाली शोकेस भी करीब डेढ़ किमी की दूरी पर बरामद हुआ है। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए टीमें गठित की गई हैं और डीएसटी की मदद भी ली जा रही है। हिम्म्टसर से जसरासर तक रोड पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे गए हैं।
15 किलो चांदी व 80 ग्राम सोने के जेवर चोरी
हिम्मटसर निवासी श्यामसुंदर पुत्र पूरबचंद सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के बालाजी मंदिर के पास उसके घर के आगे गली में बालाजी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। वह सोमवार रात्रि को करीब 9 बजे दुकान के शटर और चैनल गेट के ताले लगाकर घर में चला गया था। मंगलवार तड़के पांच बजे उठकर घर से बाहर आकर देखा तो दुकान के आगे चैनल गेट व शटर के ताले टूटे थे। दुकान के अंदर रखा हुआ शोकेस कांउटर गायब था। इसमें करीब 12 किलो चांदी के जेवरात थे, जिसमें चांदी की पायजेब, चांदी की अंगूठियां, बिछुड़ी, लॉकेट, ब्रासलेट, चेन, मादलिया, कड़ा, सांकली, रजड़ी, चांदी छल्ला, प्याला आदि करीब तीन किलो चांदी के पुराने सिक्के, नग-नगीना, राशि रत्न और करीब 80 ग्राम सोने के जेवरात टड्डा, नाक के तिनके, मंगलसूत्र, अंगूठी, लौंग, पुराने सोने का सामान रखे थे। गल्ले में करीब तीन हजार रुपए थे। यह जेवरात व नकदी चोरी हो गए। करीब दस लाख रुपए की चोरी होने का अनुमान लगाया गया है।
सर्राफा व्यापारी के मुताबिक चोरी की वारदात घटित होने के बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉडिंग देखी, तो उसमें रात्रि 1.20 से 2 बजे के बीच एक सफेद पिकअप आकर दुकान के सामने रुकती है। जिसमें से तीन-चार लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर गाड़ी से नीचे उतरते हैं औ वहां पर लगाए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ देते हैं। उसके बाद ही दुकान का चैनल गेट व शटर तोड़कर अंदर घुसकर शोकेस काउंटर चोरी कर ले जाते हैं। संभवतया चोर शोकेस काउंटर को पिकअप में डालकर ले गए और बाद में उसमें रखे जेवरात निकाल कर उसे सूनसान जगह पर पटक कर चले गए।