शेयर मार्केट खबर : निफ़्टी में 16 अंक की तेज़ी, सेंसेक्स 97 अंक बढ़कर 73,903 पर खुला, पेटीएम के शेयर में गिरावट


rkhabar rkhabar

R.खबर ब्यूरो। शेयर मार्केट में आज यानी सोमवार (4 मार्च) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 97 अंक की बढ़त के साथ 73,903 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में भी 16 अंक की तेजी रही। ये 22,403 के स्तर पर ओपन हुआ। इससे पहले शनिवार यानी 2 मार्च को सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
आज से ओपन हो रहा RK स्वामी लिमिटेड का IPO
RK स्वामी लिमिटेड का IPO आज यानी 4 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो रहा है। रिटेल निवेशक इस IPO में 6 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 12 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
शनिवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शनिवार को शेयर मार्केट में ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि इसके बाद ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,806 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 39 अंक की तेजी रही। ये 22,378 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट शनिवार को भी ओपन हुआ था। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हुए। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है। यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।