खाजूवाला, सेवा भारती खाजूवाला द्वारा वार्ड नं. 2 में स्वावलम्बन आयाम द्वारा महिला स्वरोजगार सिलाई व मेहंदी प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ गुरुवार को किया।
सेवा भारती जिला मंत्री मोहन सोनी व जिला सह मंत्री जयकिशन सुथार ने बताया कि गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर सोनी व किशन गैरा रहे। सेवा भारती के स्वावलम्बन आयाम के माध्यम से खाजूवाला की सेवा बस्ती की बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से समाज के प्रबुद्ध व भामाशाहों के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। देश में कोरोना काल के चलते लोगों के स्वरोजगार की आज बड़ी आवश्यकता है। इस परिस्थिति को देखते हुए सेवा भारती ने खाजूवाला की सेवा बस्ती की बालिकाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस सिलाई व मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र को चलाकर बालिकाओ को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाना है।
इस अवसर पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ओम राजपुरोहित, धनपत राखेचा, सुरेश सोनी, दिनेश जाजड़ा, रविन्द्र सोनी, संदीप सोनी, कौशल कुमार सोनी, संजय, भोजराज, हेमंत सिंह, महावीर शर्मा, रामदेव पूजारी, मोहन टेलर आदि उपस्थित रहे।