खाजूवाला, जगदंबा पीजी महाविद्यालय परिसर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल कार्यक्रम अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य दिलीप जलंधरा उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों ने अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वही मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने अपने संबोधन में अपने जीवन के संघर्ष के उपरांत मिली अपार सफलता से बच्चों को प्रेरित किया। इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यों व देशहित के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार केे आयोजनोंं से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं इस दौरान उन्होंने कहा यह हमें आज के युग में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास सम्भव हैं। शिक्षा शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा। शिक्षा मनुष्य का तीसरा नेत्र हैं। शिक्षा के साथ-साथ व्यक्ति को संस्कारवान होना भी बहुत जरूरी है।
दलीप जलंधरा ने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। संस्था सचिव रतन सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। धन्नाराम चौहान ने गत सात दिनों में शिविर में किये गये कार्यो के बारे में बताया। कार्यक्रम में गुरमीत सिंह द्वारा मंच संचालन किया गया।