सेवा भारती ने की आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सेवा प्रारंभ


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में कोरोना महामारी में प्रशासन के साथ समाजिक संस्थाएं भी पीडि़तों की मदद कर रही है। कोरोना के मरीज बढऩे के कारण ऑक्सीजन व अन्य संसाधनों की कमी हो रही है। इसी को देखते हुए आरएसएस व सेवा भारती द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सेवा भारती खाजूवाला द्वारा व्यवस्था की है।

https://youtu.be/bNE8drEor-4

सेवा भारती के विष्णुदत्त बिश्नोई ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खाजूवाला क्षेत्र के वासियों के लिए सेवार्थ के लिए आरएसएस कार्यलय में उपलब्ध रहेगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा प्रभारी की अनुषंसा पर यह सेवा उपलब्ध हो पाएगी। नि:शुल्क सेवा रहेगी। यह होम आइसोलेट कोविड मरीज अपने घर पर भी इसका उपयोग कर सकते है घर पर उपयोग हेतू इसकी अधिकतम अवधि 5 दिन की रहेगी।
इस अवसर आरएसएस प्रचारक अशोक विजय ने कहा कि सेवा भारती इस संकट काल मे संजीवनी बूटी का कार्य कर रहे है। सीमावर्ती क्षेत्र में कोविड के संबंध सभी प्रकार की आपातकाल सेवाएं संगठन द्वारा की जा रही है। कोरोना की चेन को तोडऩा ही हम सब का लक्ष्य है। इस अवसर हनुमान बिश्नोई, किशन गैरा, हरीश बंसल, धनपत राखेचा, मोहन सोनी, जय किशन सुथार, सीमाजन के राजेंद्र आचार्य, सुरेन्द्र गुलगुलिया, श्याम लाल जांगिड़, ओम राजपुरोहित, बलराज गैरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।