खाजूवाला, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध को लड़ रहे हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सम्मान के लिए सेवा भारती खाजूवाला द्वारा सोमवार को कोरोना योद्धा सम्मान समाहरो कार्यक्रम आयोजित हुआ। सेवा भारती के जय किशन सुथार ने बताया कि सोमवार को सभी चिकित्सको व उपपुलिस अधीक्षक, थानाधिकारी व सभी पत्रकार बंधुओ का कोरोना योद्धा के रूप सम्मानित किया गया।
इस अवसर समाजसेवी सुभाष बजाज ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में अदृश्य शत्रु से मुकाबला करना कोई आसान बात नहीं है। महामारी की सम्पूर्ण मेडिकल स्टाफ व सभी चिकित्सकों की महत्ती भूमिका रही है।
इस अवसर पर चिकिस्ता प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में सरकार की मंशानुरूप स्वास्थ्य विभाग के जमीन से लेकर प्रमुख पद तक के सभी स्टाफ द्वारा पूर्ण निष्ठा से कार्य किया गया। इसके परिणाम स्वरूप कोरोना महामारी के नियंत्रण में सफलता मिल सकी। साथ ही उन्होंने सेवा भारती के कार्य की सराहना भी की दो गज की दूरी, मास्क और सेनिटाइजेशन की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरफूलसिंह सैनी ने कहा कि कोरोना की जंग में हम जीत के करीब है थोड़ा और धर्य रखने की आवश्यकता है पर्यावरण को लेकर ओर अधिक जागरूकता की आवश्यकता है। सेवा भारती का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुभाष बजाज, वेद प्रकाश कामरा, बलकरण मान, रामनिवास सारस्वत, भोजराज लेखाला, राज कुमार ठोलिया, अमित ज्याणी, पत्रकार रितेश यादव, मदन अरोड़ा व दलीप नोखवाल सहित गाँव के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।