आपदा प्रबंधन मंत्री रहे खाजूवाला के सघन दौरे पर
खाजूवाला, आपदा प्रबंधन एवं सांख्यिकी मंत्री गोविंदराम मेघवाल शुक्रवार को गृह विधानसभा खाजूवाला के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1 पीएचएम, 5 केवाईडी, 8 केवीईडी तथा 17 केवाईडी व खाजूवाला सहित विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात की तथा जनसुनवाई की। जिसमें बहुत सी समस्याओं का समाधान मंत्री मेघवाल ने तुरन्त अधिकारियों के माध्यम से करवाया।
केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए वे सतत प्रयासरत हैं। पिछले तीन वर्षों में खाजूवाला में अनेक कार्य हुए हैं। आने वाले समय में क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की वृद्धि को और अधिक गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र नहर के अन्तिम छोर पर है जिसमें नहरों की रिलाईनिंग के लिए कुल 600 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए है। जिसमें से केवाईडी नहर के लिए 72 करोड़ रुपए है। वहीं क्षेत्र की बीडी, कालूवाला, केएलडी सहित सभी नहरों का कार्य होगा। केजेडी नहर में वर्तमान में कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पहली बार खाजूवाला को कैबिनेट में स्थान दिया गया है। यह बड़ी जिम्मेदारी है। इसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा। यह सम्मान मेरा नहीं अपितू खाजूवाला की जनता का है जिन्होंने मुझे चुनकर विधान सभा में भेजा है। उन्होंने कहा कि अगले बजट में खाजूवाला की अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो, इसके प्रयास किए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया जाएगा। यह किसानों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना प्रारम्भ की गई है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक के कैशलेस बीमा का लाभ मिलेगा। प्रत्येक परिवार इसके तहत अपना पंजीकरण करवाए। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क दवा और नि:शुल्क जांच जैसी योजनाओं के बाद यह योजना देश भर की अनूठी योजना है। वहीं हाल ही में विधान सभा क्षेत्र में तीन नई एम्बुलेंस भी लाई गई है।मंत्री मेघवाल ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने का आह्वान किया तथा कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतरीन कोविड प्रबंधन किया गया। जिसकी देशभर में भरपूर सराहना की गई। वर्तमान में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति सावधानी रखे और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। कोविड से बचाव के मद्देनजर यह मजबूत सुरक्षा चक्र है।ननिहाल में हुआ मंत्री मेघवाल का स्वागतइस दौरान ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में मंत्री मेघवाल के मामा भूराराम मेघवाल ने समस्त ग्राम वासियों की ओर से मंत्री बनने के बाद पहली बार 8 केवाईडी पहुंचने पर 1 लाख रुपए की माला पहनाई। 8 केवाईडी मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का ननिहाल भी है। वहीं 17 केवाईडी ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर द्वारा मंत्री को पहली बार पधारने पर सोने की अंगुठी पहनाकर स्वागत किया गया तथा 5 केवाईडी में एड़वोकेट रामकुमार तेतरवाल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये रहे उपस्थित :-
इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष व सियासर चौगान सरपंच खलील खां पड़ीहार, 7 पीएचएम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण मेघवाल, कृष्ण डारा, मदन डारा, दलीप बोला, रामकुमार तेतरवाल, दलीप चांदोरा, भूराराम, महेन्द्र कासनियां, यारू खां, करीम खां, सहीराम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सींवर, 2 पीबी सरपंच रियाज, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रमेश्वरलाल गोदारा, बल्लर सरपंच प्रतिनिधि सदीक खां, दंतौर सरपंच प्रतिनिधि खालक खां, 2 कालूवाला सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी, 3 पावली सरपंच भागीरथ बाजीगार, माधोडिग्गी सरपंच प्रतिनिधि शोकत अली, 25 केवाईडी सरंपच प्रतिनिधि बलदेव सिंह, मुखराम मेघवाल, मुकेश भादू, सीताराम तेतरवाल, खेमसिंह, जयमलराम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।