कोरोना को लेकर संगोष्ठी का आयोजन, चिकित्सक ने दी जानकारी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कम्प्यूकॉम कंप्यूटर सेंटर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत खाजूवाला में कोरोना वायरस के रोकथाम व उपचार संबंधी जागरूकता दी गई।खाजूवाला सीएचसी प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने कहा कि वायरस से डरे नहीं, रोगी व्यक्ति ठीक होने तक घर पर ही आराम करें अच्छा खानपान ले वायरस बीमारी की कोई दवा परमानेंट नहीं होती। एक समय के बाद वायरस अपना डीएनए चेंज कर लेता है। इसके लिए हमें अपने हाथों को साफ रखना चाहिए। साथ ही बीमारी के लक्षण बताते उन्होंने कहा की सूखी खांसी फीवर गले में दर्द ऐसा होने पर रोगी को डॉक्टर की परामर्श लेनी चाहिए। भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए।आयुर्वेद विभाग खाजूवाला के वेद ओमप्रकाश लेखराव ने बताया कि वायरस उसी व्यक्ति के लिए घातक होता है। जिसकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना नहीं चाहिए व व्यक्ति को खांसते वक्त मुंह पर रुमाल रखना चाहिए हाथ को दिन में कम से कम 3 से 6 बार साफ पानी से धोना चाहिए। प्रतिदिन तुलसी के 2 पत्तों का सेवन सभी को करना चाहिए। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय आंवला का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए।कम्प्यूकॉम कंप्यूटर शिक्षण संस्थान के संचालक जगविन्द्र सिंह सिदु ने कहा यह बीमारी जागरूकता की कमी होने के कारण पूरे विश्व में फैल रही है। भारत में भी करोना वायरस ने ने दस्तक दे दी है। अभी तक लगभग 67 रोगीयो में यह लक्षण पाए गए हैं व केरल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसके बारे में जागरूक होना चाहिए और बताई गई जानकारियों को ध्यान में रखते हुए उनका पालन करना चाहिए। जिससे यह वायरस आगे ना फैले दिल्ली में केरल में जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट है। स्कूल, सिनेमा में भी बंद कर दी गए है व केंद्र सरकार द्वारा मंत्रियों को विदेश न जाने की सलाह दी गई है। राजस्थान के अंदर जयपुर के अंदर भी इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति की पहचान हुई है। हम सभी को दी गई जानकारी अनुसार सचेत रहकर पूरी सावधानी से इसके रोकथाम के लिए प्रयास करने चाहिए।इस अवसर पर खाजूवाला सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमरचंद बुनकर, खाजूवाला आयुर्वेद विभाग ओम प्रकाश, क्रय विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत, कंप्यूटर कंप्यूटर शिक्षण संस्थान संचालक जगविंद्र सिंह सिद्धू, जन शिक्षण संस्थान बीकानेर के महेश उपाध्याय, खाजूवाला सीएचसी डॉक्टर खंगार सिंह आदि ने जानकारी दी व कंप्यूटर कंप्यूटर शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।