खाजूवाला, श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन खाजूवाला इकाई द्वारा राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के इतिहास की पुस्तकों में किए त्रुटिपूर्ण बदलावों के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
विधान सभा संयोजक राकेश सिंह सहोत्रा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2017 से चली आ रही कक्षा 10 व 12 की इतिहास की पुस्तकों में त्रुटिपूर्ण बदलाव किया गया है। इन पाठ्यपुस्तकों में हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की असफलता सिद्ध करने वाले तथ्य हटाये गये हैं, महाराणा प्रताप द्वारा अपने पुत्र अमर सिंह पर मुगल सेनापति अब्दुल रहीम खानखाना के परिवार को बंधक बनाने पर नाराज होने व उन्हें वापस छोडऩे भेजने का प्रसंग हटाया गया है, महाराणा उदयसिंह को बनवीर का हत्यारा बताने का मिथ्या प्रसंग जोड़ा गया है, महाराणा प्रताप में योग्य सेनानायक के गुणों की न्यूनता बताई गई है, हल्दीघाटी के नामकरण के मिथ्या कारण गिनाये गए हैं, महारानी पद्मनी के प्रसंग में साहित्यिक कृतियों के वर्णन को इतिहास बताया गया है, बीकानेर शहर के नामकरण को लेकर मान्यता का बहाना बना मिथ्या बात का उल्लेख किया गया है। इस प्रकार के अनेक बदलाव बिना आधार एक अनुभवहीन समिति की अनुशंसा पर व्यक्ति विशेष की पसंद ना पसंद को आधार बनाकर किए गये हैं और 2019 से ही विद्यार्थियों को पढाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर त्रुटि सही करने की मांग की है इस मौके पर मखन सिंह राठौड़, राकेश सिंह सहोत्रा, जीवराज सिंह शेखवात, राहुल सिंह राठौड़, ईश्वर सिंह, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्रसिंह, रविन्द्र सिंह, दलीप सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।