खाजूवाला, कोविड-19 की परिस्थितियों में आमजन की सुरक्षा को लेकर 7 सितंबर से विभिन्न धर्म संस्थानों को खोलने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों को लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने जायजा लिया। खाजूवाला एसडीएम मिथलेश कुमार व तहसीलदार गिरधारी सिंह ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर धर्म गुरुओं से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश। एसडीएम मिथलेश ने धार्मिक स्थलों के ट्रस्टियों, पुजारियों तथा मौलवियों को कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर उन्हें धार्मिक स्थलों पर न जाने के बारे में प्रेरित करें।
तहसीलदार गिरधारी सिंह ने कहा कि धर्म स्थलों पर अधिक की जगह कम सँख्या में पहुंचे तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क ओह्नते हुए हाथों की सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मदरसा नूरिया रिजविया के इमाम हाफिज शौकत अली अशरफी, मदरसा इसलामिया के कारी शाबिर, गुरद्वारा सिंह प्रधान बलदेव बराड़, दुर्गा मंदिर के शिव व गणेश मंदिर के रामदेव आदि धर्म गुरु भी मौजूद रहे।