आधार सीडिंग व शत प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए।
खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड कार्यालय में सोमवार को जन आधार के संबंध में ई-मित्रा कियोस्क व राशन डीलरों को सीडिंग करने को लेकर एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल में बैठक ली। एसडीएम गिल ने जन आधार वितरण में आ रही परेशानियों को दूर कर जनता को राहत देने की बात कही। इसके अलावा जन आधार वितरण कार्य मे तेजी लाते हुए प्रगति रिपोर्ट सुधारने की बात कही। अन्यथा 7 दिनों बाद निलंबित व 5 हजार जुर्माना की चेतावनी दी। इसके अलावा राशन डीलरों से राशन कार्ड की आधार सीडिंग करवाने के लिए अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली और आधार सीडिंग का काम शीघता से शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसडीएम के अनुसार राशन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं जोड़े जाने की स्थिति में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ नहीं मिल सकेगा। इसलिए सभी सहयोग कर सीडिंग को शत प्रतिशत करवाये। इस दौरान सांख्यकी अधिकारी तेजदान, प्रोग्रामर अशोक चंद्रन सहित राशन डीलर व ई मित्र संचालक मौजूद रहे।