अवैध जिप्सम खनन पर एसडीएम ने की कार्रवाई

एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर व एक मशीन पकड़ी

खाजूवाला, उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने शुक्रवार को अवैध जिप्सम खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर व एक छानने की मशीन को दंतौर के चक 14 केएचएम में पकड़ा है। जिन्हे दंतौर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। वहीं उपखण्ड अधिकारी ने तहसीलदार खाजूवाला व खनिज अभियन्ता खान एवं भू-विज्ञान विभाग बीकानेर को पत्र भेजा है।
उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि शुक्रवार को रास्ता खोलो अभियान के मध्यनजर फील्ड में दौरा किया गया। जिसपर उप तहसील दंतोर के चक 15 केएचएम के मुरब्बा नंबर 240/10 में पहुंचने पर देखा गया कि यहां अवैध जिप्सम खनन किया जा रहा था तथा खनन माफिया एसडीएम की गाड़ी देखकर फरार हो गए। जिसपर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जिप्सम खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, एक छानने की मशीन को पकड़ा व दंतोर थाने के सुपुर्द कर कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी ने खनिज अभियंता, खान एवं भूविज्ञान विभाग बीकानेर पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने को कहा। पत्र में लिखा गया कि प्रकरण को जांच कर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार मुकदमा दर्ज कराएं। तहसीलदार खाजूवाला राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 177 के तहत कार्रवाई कर प्रकरण कार्यालय में भेजें ताकि अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम हो सके। इस बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया है व सीओ खाजूवाला, नायब तहसीलदार दंतौर, पुलिस थाना दंतौर को अवैध जिप्सम खनन पर रोकथाम करने को कहा गया।