एसडीएम कोर्ट मामला: उपखंड कार्यालय में आवंटन शाखा का प्राइवेट काम करने पर भड़के वकील

पूगल, उपखंड कार्यालय पूगल में आवंटन शाखा का पिछले काफी समय से एक प्राइवेट व्यक्ति आवंटन का समस्त कार्य करने तथा मनमानी करने पर वकील भड़क उठे। इसको लेकर बार एसोसिएशन द्वारा समस्त वकील तहसील सभागार में बैठक रखकर बार एसोसिएशन द्वारा जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखकर पूगल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की उपखंड कार्यालय में नियुक्त श्रवण कुमार जो आवंटन शाखा मे कार्यरत है।

जिसको कार्यालय में किस आदेश से नियुक्त किया गया है एवं श्रवण कुमार को कौन कौन से कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है। आवंटन का कार्य किसी अधिकारी के आदेश किया जा रहा है जिसकी सूचना बार एसोसिएशन को उपलब्ध करवाई जावे। तथा वकीलों ने बताया की अपनी मनमानी से कार्य करता है।

आवंटन शाखा का कार्य कर्मचारी के अलावा दूसरा निजी व्यक्ति से करवाना गलत है। ज्ञापन देने में बार एसोसिएशन खाजूवाला के समस्त वकील मौजूद रहे।