एसडीएम व तहसीलदार ने यूरिया डीएपी खाद वितरण केंद्र का किया ओचक निरीक्षण, किसानों को दी जानकारी, कमेटी का किया गठन

खाजूवाला, खाजूवाला में डीएपी यूरिया खाद की किल्लत के चलते इन दिनों किसान खासा परेशान है। वही खाजूवाला में दुकान अग्रवाल एग्रो एजेंसी पर खाद का स्टाफ है। जिसका औचक निरीक्षण शुक्रवार को उपखंड अधिकारी श्योराम, राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह व उपनिदेशक कृषि विभाग जिला परिषद बीकानेर कैलाश चौधरी ने किया।

कार्यवाहक सहायक कृषि अधिकारी पृथ्वीराज ने बताया कि शुक्रवार को अग्रवाल एग्रो एजेंसी खाजूवाला का औचक निरीक्षण उपनिदेशक कैलाश चौधरी, उपखंड अधिकारी श्योराम, राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह, कृषि अधिकारी भैराराम चौधरी और धन्नाराम ने किया। यहां उपखंड अधिकारी ने डीएपी व यूरिया खाद के स्टॉक को देखा। वही वितरण व्यवस्था को भी देखा। इस मौके पर अधिकारी किसानों से मिले तथा किसानों की समस्याएं सुनी। इस संबंध में किसानों को आगामी खाद संबंधी परेशानी न हो इसके लिए कमेटी का भी गठन किया गया। वही उपनिदेशक कैलाश चौधरी ने किसानों से अपील की कि किसान वर्ग डीएपी की जगह सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करे। जो सरसों में उपयोगी तत्व है। उन्होंने बताया कि सिंगल सुपर फास्फेट में फैसफोर्स के साथ साथ सल्फर तत्व की मात्रा पाई जाती है जो कि किसान को अलग से सल्फर डालने की आवश्यकता नहीं होती। वही एक कमेटी का गठन किया गया है, ताकि किसानों को लंबे समय तक लाइन में नही लगना पड़े।