खाजूवाला, बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बुधवार शांय को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था। लेकिन खाजूवाला के कुछ स्कूलों ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए इन कक्षाओं के नन्हे मुन्हे बच्चों को विद्यालय बुलाया।
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरुवार शांय को जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों की 11 जनवरी तक छुट्टी घोषित की थी। लेकिन खाजूवाला मण्डी की कुछ स्कूलों ने इन आदेशों को गम्भीरता से नहीं लेते हुए विद्यालय में बच्चे बुलाये व पढ़ाए भी। यहां जिले कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां सरे आम उड़ाते हुए देखा गया। जिसको चलते स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से जब इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई तो उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही के आदेश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी मिली कि कुछ विद्यालयों को जिला कलेक्टर के आदेश व छुट्टी की सूचना देरी से मिली। जिसके बाद विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई।
वर्जन
खाजूवाला में कुछ विद्यालयों द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाकर कक्षा लगाने की सूचना मिली है। जिसपर मालूम हुआ कि कुछ विद्यालयों को इस आदेश की सूचना देरी से मिली। जिन-जिन विद्यालयों ने कक्षाएं लगाई है उनपर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रामप्रताप मीणा
सीबीबीवो, खाजूवाला