सांप के काटने से सरपंच की हुई मौत, घटना के तीन दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा

सांप के काटने से सरपंच की हुई मौत, घटना के तीन दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा

अनूपगढ़। ग्राम पंचायत 15 ए (बी) की सरपंच धाई बाई को तीन दिन पहले एक सांप ने काट लिया था। धाई देवी (60) की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजन उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां बुधवार सुबह 11 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सरपंच के पति नत्थूराम ने बताया कि तीन दिन पहले दोपहर में धाई बाई अपने घर में कुछ काम कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें एक सांप ने काट लिया। इसके बाद उनका इलाज अनूपगढ़ में किया जा रहा था, लेकिन मंगलवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।

नत्थूराम ने कहा कि सुबह सरपंच धाई बाई की तबीयत और बिगड़ गई और लगभग 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई। जैसे ही सरपंच की मौत की सूचना अनूपगढ़ क्षेत्र में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। सरपंच के परिजन अब उनके शव को लेकर बीकानेर से रवाना हो चुके हैं।