खेत में घुसकर फसल नष्ट करने व पट्टियां चोरी करने का आरोप, सरपंच सहित 6-7 अन्यो पर मामला दर्ज


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, पूगल थाना क्षेत्र में किसान के खेत मे सरपंच द्वारा जबरदस्ती घुसकर फसल नष्ट करने व सामान चोरी कर ले जाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 3 पीआरएम निवासी अलादिता पुत्र गावर अली जाति मुसलमान उम्र 55 साल जिला बीकानेर ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे नाम मे चक 4 बीडब्लयुएम पटवार हल्का अमरपुरा तहसील पूगल के प.न. 89 मुरब्बा नंबर 1/2 में किला नं 1 ना 25 मे कुल 6.3225 हैक्टेयर भूमि है तथा मेरे पुत्र अयुब के नाम से चक 4 बीडब्लयुएम पटवार हल्का अमरपुरा तहसील पूगल के प. न. 89 मुरव्वा नंबर 1/1 में किला नं 1 ता 25 मे कुल 6.3225 हैक्टेयर भूमि स्थित हैं। इस भूमि को मैने पन्नाराम पुत्र किशनाराम जाति जाट निवासी मान्याणा तहसील नोखा जिला बीकानेर को हिस्से ठेके पर काश्त हेतु दे रखी थी। पन्नाराम ने मेरे खेत मे ग्वार की फसल का बिजान किया हुआ था। 04 सितंबर को मुझे पन्नाराम ने फोन कर बताया कि अमरपुरा सरपंच मुरलीधर पुत्र लक्ष्मणदास मोदी, फुसाराम पुत्र कुंभाराम जाति नायक निवासी अमरपुरा, मोहनलाल पुत्र शिवलाल जाति ब्राह्मण निवासी अमरपुरा व 4-5 अन्य व्यक्ति एक राय होकर मेरे खेत अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खेत मे ट्रेक्टर चलाकर ग्वार फसल को नष्ट कर दिया तथा खेत के लगी तार बाड व पट्टीयां चोरी कर ले गये। तब मैने खेत मे जाकर देखा तो ग्वार की फसल लगभग 5 बीघा नष्ट की हुई थी व खेत मे लगी तार वाड व पट्टीया वहां पर नहीं थी। जो इन लोगो द्वारा मेरे खेत मे घुसकर फसल नष्ट कर चोरी किया हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज का अनुसंधान बाबूलाल सउनि कर रहे है।