बीकानेर: खाद्य विभाग की जांच टीम ने मिठाई की दुकानों व फैक्ट्री से लिए सैंपल, बाजार में मची खलबली
बीकानेर। खाद्य विभाग की जांच टीम की ओर से देशनोक में कार्रवाई की गई। इस दौरान मिठाई की दुकानों व फैक्ट्री पर टीम ने जांच की और मावा, दूध व घी के सैंपल भरे। मंगलवार को देशनोक में बीकानेर खाद्य विभाग की जांच टीम शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिष्ठान भंडारों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां मुख्य रास्ते पर एक मिठाई फैक्ट्री सहित एक मिठाई के कारखाने पर जांच टीम ने दूध,मावा व घी के सैंपल लिए। सदर बाजार में भी कई दुकानों से घी व भुजिया के सैंपल लिए है। इंस्पेक्टर श्रवण वर्मा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम की आगमन की सूचना से सदर बाजार में एकबारगी अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और इधर-उधर हो गए। इतना ही नहीं कई गली मोहल्ले की दुकानें भी बंद रही। इस दौरान एक प्रसिद्ध हलवाई की दुकान से मावा व इस्तेमाल किए गए तेल के सैंपल भी लिए गए। इनकी जांच होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।