नई दिल्ली, दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच कोरोना वैक्सीन पर रूस ने बाजी मार ली है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है। कोरोना वैक्सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है। अगर यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन हो सकती है। कई देश में कोरोना वैक्सीन ट्रायल के स्तर पर असफल भी हो चुकी है। इस बीच रूस ने पहली कोरोना वैक्सीन के मानव पर सफल ट्रायल करार देकर बाजी मार ली है।
रूस बना पहला देश कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला
