डीजल पेट्रोल पर वेट घटने की अफवाहों से पंपों पर घटी बिक्री


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर पेट्रोल डीजल पर वैट घटने की फैली अफवाह के बाद पंपों पर डीजल पेट्रोल की सैल भी घट गई है। ऐसे में कई पंप संचालकों ने तेल मंगवाना भी बंद कर दिया है। कई पंपों पर ड्राई आउट की तैयारी भी हो रही है।

पेट्रोल पंप संचालक जहां सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं वहीं उपभोक्ता भी डीजल पेट्रोल के दाम कम होने का पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब जहां उपभोक्ताओं को राज्य में दूसरे राज्यों के मुकाबले महंगे दामों पर पेट्रोल व डीजल खरीदना पड़ रहा है।

बीकानेर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सूरपत सिंह ने कहा कि पंजाब हरियाणा से भी डीजल और पेट्रोल के दाम कम होने चाहिए। पेट्रोल पंप संचालक हिमांशु बजाज ने बताया की पंजाब की ओर से डीजल पेट्रोल पर वेट घटाने के बाद पेट्रोल और डीजल सस्ता बिकने से यहां के स्थानीय पेट्रोल पंपों की सैल भी काफी कुछ कम हो गई है।