आरटीओ ने चलाया ये अभियान पकडे जाने पर जब्त होंगे वाहन
बीकानेर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने बीकानेर संभाग में भार वाहनों और यात्री वाहनों से बकाया कर की वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान बकाया कर नहीं चुकाने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा और उनके पंजीयन प्रमाण-पत्र निलंबित किए जाएंगे। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व अर्जन समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नोहर, नोखा और सादुलशहर में मुख्य स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर बकाये दार वाहनों की जांच की जाएगी। परिवहन निरीक्षक इन वाहनों को रोककर तत्काल बकाया कर जमा करवाने की कार्रवाई करेंगे। परिवहन विभाग ने बकाया कर वाले वाहन स्वामियों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया है। जो वाहन स्वामी अब भी अपना कर नहीं चुकाएंगे, उनके वाहनों का पंजीयन प्रमाण-पत्र निलंबित कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें ई-परमिट (ई-स्वरूप) जारी नहीं होगा और वे सड़कों पर अपने वाहन का संचालन नहीं कर सकेंगे। चेक पोस्ट पर की जाएगी जांच, तत्काल जमा कराया जाएगा भार वाहनों और यात्री वाहनों का बकाया