RTE Admission: 3 लाख बच्चों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश, 15 अप्रैल तक होगी रिपोर्टिंग, मदन दिलावर ने की बड़ी घोषणा

RTE Admission: 3 लाख बच्चों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश, 15 अप्रैल तक होगी रिपोर्टिंग, मदन दिलावर ने की बड़ी घोषणा

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश के लिए बुधवार को शिक्षा संकुल में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसकी शुरुआत की। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए तीन लाख से अधिक बच्चों को गैर-सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। राज्य में कुल 34,799 पात्र गैर-सरकारी विद्यालयों के लिए यह लॉटरी निकाली गई।

सभी आवेदित विद्यालयों में देख सकते हैं एक साथ:-

अभिभावक वेबपोर्टल पर आवेदन आइडी व मोबाइल नंबर के जरिये बच्चे की वरीयता सूची देख सकते हैं। लॉटरी की ओर से वरीयता सूची को अभिभावक विद्यालय वार वेबपोर्टल के होम पेज पर ’अभ्यर्थी प्राथमिकता क्रम’ पर क्लिक करके देख सकते हैं। यहां आवेदन की आइडी नंबर व मोबाइल नंबर से लॉगिन करके वरीयता क्रमांक सभी आवेदित विद्यालयों में एक साथ देख सकते हैं।

21 अप्रैल तक दस्तावेज का सत्यापन:-

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आरटीई से संबंधित परिवादों के समाधान के लिए विभाग की ओर से एक नया पोर्टल प्रस्तावित किया गया है, जिसमें अभिभावक एवं विद्यालय परिवाद दर्ज कर सकेंगे। उन्होने कहा कि 15 अप्रैल तक अभिभावक विद्यालयों में वरीयता के अनुसार रिपोर्टिंग कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों का 21 अप्रैल तक दस्तावेज का सत्यापन किया जाना है।