खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सम्पूर्ण प्रान्त भर में कुटुबं शाखा लगाकर बुद्ध पूर्णिमा को मनाया गया। संघ के गौतम सांखला ने बताया कि कोरोना संकट काल मे अपने अपने परिवार में रहकर कुटुबं शाखा लगाकर बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। स्वयंसेवको ने परिवार में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो बुद्ध की शिक्षा आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रहे। संघ के हनुमान बिश्नोई ने बताया कि भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान व बुधवार को वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की 2565 वीं जयंती सादगी के साथ मनाई। वैश्विक महामारी कोरोना महामारी से बचाव एवं विश्व शांति की कामना को लेकर व कोरोना के कारण बुद्ध जयंती सादगी से मनाई गई। स्वयंसेवकों ने इस अवसर कोरोना जैसी घातक महामारी का जल्द ही समाप्ति हो और पूरे विश्व में शांति एवं भाईचारा बना रहे इस हेतु प्रार्थना भी की।