बीकानेर: इतने नाकों पर रॉयल्टी वसूली शुरू, जाने कितने करोड़ में हुआ ठेका
बीकानेर। जिले में 45 नाकों पर जिप्सम की रॉयल्टी वसूली शुरू कर दी गई है। निदेशालय ने 75.48 करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फर्म का ठेका स्वीकृत कर दिया है। बीकानेर जिले में 31 मार्च को जिप्सम की रॉयल्टी वसूली का ठेका खत्म हो गया था, लेकिन उसके बाद बार-बार निविदा जारी करने पर भी नया ठेका नहीं हुआ। 20 सितंबर, 24 को सातवीं बार जारी की गई निविदा जारी की गई और एक अक्टूबर को ई-नीलामी हुई।
सबसे ज्यादा 75 करोड़ एक लाख 48 हजार रुपए की बोली लगाने वाली फर्म को ठेका देने के प्रस्ताव बीकानेर एमई ने निदेशालय को भेजे थे। निदेशालय ने जिप्सम की रॉयल्टी वसूली का ठेका स्वीकृत कर लिया है जो बुधवार की रात को 12 बजे से शुरू हो गया। ठेके की अवधि 13 मार्च, 26 तक रहेगी। जिले में रॉयल्टी वसूलने के लिए 45 जगह नाके लगाने की अनुमति दी गई है। ठेकेदार तय नाकों पर ही जिप्सम की गाड़ियों से रॉयल्टी वसूलेगा।