R.खबर, ब्यूरो। श्रीगंगानगर में आए दिन सरेआम लूट की वारदाते हो रही है। अब तो आलम ये हो चुका है कि श्रीगंगानगर में रोजाना लूट की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे ही बीती रात करीब 12:00 बजे गगन पथ स्थित बिहानी चिल्ड्रन एकेडमी के बाहर आइसक्रीम पार्लर की दुकान में दो नकाबपोश लुटेरों ने तमंचे की नोक पर दुकानदार को काबू कर दुकान में रखा सारा नगद कैश लूट लिया।
घटना के अनुसार बिहानी चिल्ड्रन एकेडमी परिसर स्थित हूवर आइसक्रीम पार्लर की दुकान में बीती रात लगभग 12 बजे दुकानदार सामान समेटकर घर जाने की तैयारी कर रहा था तथा अपना केस आदि संभाल रहा था, इसी बीच दो युवक मुंह पर रूमाल बांधे आए एक ने दुकानदार को बंदूक की नोक पर काबू किया और दूसरे ने गल्ले में रखा सारा कैस नगदी अपनी जेब में डालकर फरार हो गए।
हालांकि इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुकानदार युवकों को वारदात से रोकने का प्रयास कर रहा है। लेकिन एक आरोपी युवक ने दुकानदार को पकड़ लिया तथा दूसरे आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम दे दिया।
गनीमत रही कि दुकानदार सही सलामत है तथा जान-माल का नुकसान नही हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से इस बाबत जानकारी ली, पुलिस इस मामले की लूट के मामले की जांच कर रही है।