भीषण सड़क हादसा, डंपर ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत
बाड़मेर। पत्थरों से भरे डंपर ने सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में पति-पत्नी समेत पोते की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात 10 बजे बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने के लूखू भाखरी गांव के पास हुआ। जहां ये हादसा हुआ वह नेशनल हाईवे-68 है, जो कांडला पोर्ट से पंजाब की तरफ जाता है। गुड़ामालानी डीएसपी सुखराम विश्नोई ने बताया कि लुखु भाखरी गांव के पास ही इन लोगों का खेत है। ये सभी किसान परिवार से है। रात को ये खेत से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पत्थर से भरे डंपर ने नाथाराम पुत्र कानाराम (65), टिमू देवी पत्नी नाथाराम (60) और इनके 10 साल के पोते नरेश को कुचल दिया। डीएसपी ने बताया कि ये हादसा घर से 100 मीटर की दूरी पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। वहीं शव सड़क पर बिखर गए थे।
भीषण सड़क हादसा, डंपर ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत
