राजस्थान में भीषण हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

राजस्थान में भीषण हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर कार व ट्रेलर की भीषण टक्कर में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। ट्रेलर का चालक और खलासी केबिन के अंदर फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की सहायता से निकालकर मौके से ही जिला अस्पताल आरबीएम भरतपुर भेजा गया। जबकि कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची बयाना सदर थाना व झील चौकी पुलिस ने लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बीरमपुरा के टोल से आगे निकलते ही बुधवार शाम 7:30 बजे सेवा कुरवारिया के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।